अब किसानों को किया जाएगा शिक्षित,
बनाया जाएगा पत्रकार
किसानों की समस्या का आंकलन तभी किया जा सकता है जब हम खुद उससे जुड़े हो. नहीं तो वह हवा में तीर चलाने जैसी बात हो जाती है. किसानों को कब किस समस्या का सामना करना पड़ता है या आने वाले समय में क्या होने वाला है यह एक किसान से बेहतर और कोई नहीं बता सकता. ऐसे में किसानों की समस्या को जड़ से समझकर उसका समाधान निकालने के लिए कृषि जागरण और उसकी पूरी टीम ने आज से कुछ समय पहले एक सफल प्रयास की शुरुआत की थी. जिसको हम सब “फार्मर द जर्नलिस्ट” के नाम से जानते हैं. कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई इस कड़ी में किसानों को शिक्षित किया जाता है कि कैसे वह अपनी समस्याओं को खबर के रूप में या फिर वीडियो बना कर हमें भेज सकते हैं. आइये विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है “फार्मर द जर्नलिस्ट”:
फार्मर द जर्नलिस्ट का उद्देश्य
फार्मर द जर्नलिस्ट के पीछे का मुख्य मकसद किसानों की समस्याओं को उन्ही के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचाना है. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि कैसे वह खबर या फिर वीडियो तैयार कर भेज सकते हैं. फार्मर द जर्नलिस्ट का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को उन्ही से समझकर उसे आगे बढ़ाना है ताकि उन्हें नजर अंदाज ना किया जा सके. इसके लिए किसानों को कृषि जागरण की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह इन चीजों को सही से अपनाते हुए आगे बढ़ सकें.
इन नियमों के तहत किसानों को भेजना होगा खबर/वीडियो
- कृषि की नवीनतम सूचनाओं से संबंधित एक गुणवत्तायुक्त वीडियो.
- वीडियो समयावधि 3 से 5 मिनट की होनी चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रहे कि यह वीडियो कृषि जागरण के लिए तैयार किया गया हो.
- आपके द्वारा दिए गए वीडियो की पहले जांच की जाएगी और अगर वह कृषि जागरण के दिए गये पैमानों पर खड़ा उतरता है तो उसका उपयोग संस्था द्वारा किया जाएगा.
- आप चाहें तो कृषि से संबंधित सूचनाओं और ख़बरों को लेखों के रूप में हमें प्रेषित कर सकते हैं, जिन्हें हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
फार्मर द जर्नलिस्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:
- किसानों को उनके भेजे गए वीडियो और ख़बरों के लिए भुगतान भी किया जाएगा.
- सिर्फ उन्हीं वीडियो और लेखों पर भुगतान दिया जाएगा, जिन्हें संस्थान अपने उपयोग में लेती है या फिर वह वीडियो उस योग्य हो.
- इसके अलावा,उन सभी कृषि पत्रकारों को हमारी तरफ से प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा, जो 6 माह के अंदर 15 लेख व वीडियो प्रेषित करेंगे.
- आप https://krishijagran.com/ftj पर पंजीकरण करवा सकते हैं.
- कृषि जागरण से निम्न मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9891899197, 9953756433, 9313301029
- व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करने के लिए– 76786 53410
- आप अपने वीडियो व लेख आप इस ई.मेल आई.डी. पर मेल कर सकते हैं - [email protected]
- आपके द्वारा भेजे गए लेखों व वीडियो के अनुमोदित होने पर आपको एक अधिकृत मेल आईडी उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रशिक्षण से जुड़ी कुछ मुख्य बिंदु
- हम किसानों को उनके खेत और उसमे क्या समस्या है या वह किसी वस्तु को दिखाना चाहते हैं उसे उचित तरीके से दिखाने का प्रशिक्षण देते हैं और उनके माध्यम से अन्य किसानों को भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं.
- बेहतर वीडियो कैसे बनाया जाए इसके लिए हम किसानों को उचित राय देते हैं.
- हम किसान पत्रकार के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं.
- हम किसानों को बेहतर वीडियो और साक्षात्कार के लिए सुझाव देते हैं
- हम किसानों को वीडियो कैसे बनाते हैं और उनके खेत का साक्षात्कार कैसे लेते हैं और किसानों के साक्षात् कार लेने के तरीके के लिए एक उचित समाधान देते हैं.
- हमने किसानों को सिखाते हैं कि कैसे अपना परिचय दें और कैमरे के सामने कैसे बात करें.
- किसान पत्रकार अन्य किसान भाई या अपने किसान बंधुओं का साक्षात्कार कैसे बेहतर तरीके से लें हम यह भी उन्हें सिखाते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप कृषि जागरण की टीम श्रुति जोशी और आईशा से संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Register for #FTJ / #RIJ
CopyRight - 2024 Krishi Jagran